हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि आज एक गुट के चुनाव हुए हैं। जो उनका अंदरूनी मामला है लेकिन पूरे शहर के हजारो व्यापारी का अध्यक्ष का चुनाव केवल एक सौ छप्पन लोग से कराया गया है जो कि अनुचित है। जब किसी वार्ड का चुनाव होता है तो वहां की पूरी जनता वोट करती है ऐसे ही विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भी होता है। आम व्यापारियों को चुनाव से वंचित रख कर मात्र अपने कुछ खास लोगों से चुनाव करा कर व्यापारियों के साथ धोखा किया गया है। चैधरी ने कहा कि आज आम व्यापारी अपने को ठगा महसूस कर रहा है उनके गुट के व्यापारी भी इस बात से नाराज है। चैधरी ने कहा कि हम जल्दी ही खुले चुनाव कराएँगे। जिसमे हर व्यापारी को वोट का अधिकार दिया जाएगा। लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराए जाएँगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment