हरिद्वार। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा। उन्होंने जनपद के अशासकीय विद्यालयों में पचास प्रतिशत पदों पर योग्य सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति करने की मांग की। बुधवार को शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता से मिलकर 11सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि यदि प्रधानाचार्य-प्रबंधक किसी कार्य से अवकाश पर जाते हैं तो उनका कार्यभार वरिष्ठतम प्रवक्ता सहायक अध्यापक को ही दिया जाए। कृषक इंटर कॉलेज रायसी के शिक्षकों की एनपीएस कटौती 2016 से उनके खाते में नहीं जा रही है। इस कारण शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।जिला मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के वेतन निर्धारण की पत्रावली जिला कार्यालय में लंबित है। इससे इन शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो पा रहा है। इस दौरान डॉ.अनिल शर्मा, प्रदीप त्यागी, अश्वनी शर्मा, आजाद सिंह, डॉ.सरीन, मनोज सैनी, पप्पू सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment