हरिद्वार। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा। उन्होंने जनपद के अशासकीय विद्यालयों में पचास प्रतिशत पदों पर योग्य सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति करने की मांग की। बुधवार को शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता से मिलकर 11सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि यदि प्रधानाचार्य-प्रबंधक किसी कार्य से अवकाश पर जाते हैं तो उनका कार्यभार वरिष्ठतम प्रवक्ता सहायक अध्यापक को ही दिया जाए। कृषक इंटर कॉलेज रायसी के शिक्षकों की एनपीएस कटौती 2016 से उनके खाते में नहीं जा रही है। इस कारण शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।जिला मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के वेतन निर्धारण की पत्रावली जिला कार्यालय में लंबित है। इससे इन शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो पा रहा है। इस दौरान डॉ.अनिल शर्मा, प्रदीप त्यागी, अश्वनी शर्मा, आजाद सिंह, डॉ.सरीन, मनोज सैनी, पप्पू सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment