हरिद्वार। पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय बैठक में पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में भारतीय मजदूर संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा तथा पर्यावरण प्रदूषण रोकने हेतु आगामी कार्ययोजना, देश में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम हेतु भारत सरकार को सुझाव प्रेषित करने एवं पर्यावरण मंच के प्रदेश संयोजकों के प्रशिक्षण की तैयारियों आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में भारतीय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पर्यावरण मंच के राष्ट्रीय प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा सहित विभिन्न राज्यों से आए मंच के प्रदेश संयोजक मौजूद रहे। दो दिवसीय बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संयोजक डीसी नौटियाल, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चैहान,जिला मंत्री आशा संगठन सुनीता तिवारी,महामंत्री इंद्रपाल,अध्यक्ष संदीप सिंघानिया, कोषाध्यक्ष अमित थपलियाल, हरीश शर्मा, बीके गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता,आदेश धीमान,मनवीर,अरुण गुप्ता,आशा कार्यकर्ती प्रवीण तेश्वर,जीवन, सुनीता चैहान,संगीता चैहान, बबीता,पवन राजपूत,अनुपम,संजीव बिश्नोई,इनामुल हक,शशांक, अनिल उपाध्याय, भरत,लक्ष्मण, बीएस भाटी,पवन मेहता,अशोक प्रसाद,प्रशांत बेलघरिया,महेंद्र गुप्ता,सुरभि सवाई, श्रीनिवास आदि ने विचार रखे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment