हरिद्वार। शुक्रवार को पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुंचे नमामि गंगे परियोजना के महानिदेशक अशोक कुमार व उनकी पूरी टीम का बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पतंजलि के गंगा स्वच्छता को लेकर किए कार्यों की पुस्तकों का एक संग्रह भी महानिदेशक अशोक कुमार को भेंट किया। महानिदेशक ने शुक्रवार को पतंजलि अनुसंधान केंद्र का भ्रमण कर केंद्र परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने ‘नमामि गंगे के स्लज से निर्मित पतंजलि जैविक, पतंजलि जैविक खाद,जैविक पोषक,जैविक पोटाश आदि का शुभारंभ भी किया। अशोक कुमार ने कहा कि बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में पतंजलि में चल रहे सभी कार्य,अनुसंधान बहुत ही उच्च श्रेणी के हैं। आज जो भी अनुसंधान पतंजलि में हो रहे हैं उनके जरूरी दस्तावेज साथ-साथ तैयार किये जा रहे है। ये दस्तावेज विदेशी शोधार्थियों के लिए उदाहरण बन रहे है। महानिदेशक ने सबसे आह्वान किया कि सभी गंगा की सफाई का विशेष ध्यान रखें। गंगा के प्रदूषण का विशेष कारण अधिक आबादी व सीवरेज है। गंगा प्रदूषण को रोकने के लिए किसान पुनः जैविक खेती की ओर वापस आए है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जब तरक्की व उन्नति की बात होती है तब हम विदेशों के उदाहरण देते है। लेकिन पतंजलि ने आज ऐसे कई उदाहरण सबके सामने रख दिये है। जिसमें विदेशी लोग हमारे रिसर्च व हमारे डाटा का रेफरेन्स देते है। इस मौके पर नमामि गंगे की सदस्य एसए हुसैन,रूचि बड़ोला,बिन्दु,पीयूष कुमार सिंह, गौरव कुमार,डॉ.वेदप्रिया आर्य, सुदेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment