हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के योग विज्ञान विभाग में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पतंजलि विवि के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विवि को उच्च शिक्षा में योग को प्रारंभ करने के लिए जाना जाता है। तीन दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से आए प्रतिभागी योग विज्ञान के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा कर छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में उड़ीसा कटक विवि के कुलपति प्रो. बीआर शर्मा ने कहा कि आज देश दुनिया में आसन, प्राणायाम को ही योग समझ लिया गया है। यह पूर्णतः योग नहीं है। योग की सही अवधारणा को लोगों तक पहुंचाने में यह कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के सही स्वरूप को प्रस्तुत करने में सहायक होगी। कांफेंस की अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलपति प्रो.रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी सही अर्थों में योग विज्ञान की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है। विवि के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. ईश्वर भारद्वाज ने कहा कि योग की पारम्परिक पद्धतियों के शिक्षण को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। विभागाध्यक्ष प्रो.सुरेन्द्र कुमार त्यागी ने विचार रखे। संचालन संयोजक डॉ ऊधमसिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो.सत्यदेव निगमालंकार, प्रो.कर्मजीत भाटिया, प्रो.राम प्रकाश वर्णी, प्रो.औतार लाल मीणा, डॉ.योगेश्वर दत्त आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment