हरिद्वार। महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार सुश्री पल्लवी गुप्ता ने अवगत कराया है कि जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (नैनो) उद्यम से सम्बन्धित समस्त जानकारी हेतु शुक्रवार को विकास खण्ड कार्यालय बहादराबाद के सभागार एवं विकास खण्ड कार्यालय नारसन के सभागार में स्वरोजगार कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। महाप्रबन्धक जिला उद्योग ने अनुरोध किया है कि ब्लॉक बहादराबाद एवं नारसन के ऐसे युवक,युवतिया,ं जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अपना व्यवसाय,उद्यम,पथ विक्रेता आदि अपनी आजीविका चलाये जाने हेतु अपना व्यवसाय,सेवा,विनिर्माणक उद्यमों का संचालन करना चाहते हैं, वे अधिक से अधिक संख्या में स्वरोजगार कैम्प में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सम्बन्ध मे अधिक जानकारी के लिये सहायक प्रबंधक बचन सिंह पाल मो0 नं0-9411540673,प्रकाश सिंह असवाल 9634359175, शिव लाल सिंह, 9411172102 से सम्पर्क किया जा सकता है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment