हरिद्वार। मानव अधिकार संरक्षण समिति, मुख्यालय हरिद्वार के राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि नई कार्यकारिणी गठन हेतु वरिष्ठ सदस्यों से विचार-विमर्श के पश्चात पदाधिकारियों का मनोनयन अग्रिम आदेशों तक किया गया है जिसमें विमल कुमार गर्ग को राष्ट्रीय महामंत्री, सुरेश चंद गुप्ता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,राजीव राय, लायन एसआर गुप्ता तथा डॉ पंकज कौशिक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हेमंत सिंह नेगी को राष्ट्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी, कुलभूषण शर्मा को राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मीडियाप्रभारी, आर०के० गर्ग को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अन्नपूर्णा बंधुनी को राष्ट्रिय उपाध्यक्ष महिला विंग,जितेंद्र कुमार शर्मा को राष्ट्रीय मंत्री, डॉ प्रशांत कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वास्थ्य,नानक चंद गोयल गाजियाबाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जगदीश बावला देहरादून को प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड पश्चिम,अशोक कुमार गुप्ता को प्रांतीय अध्यक्ष मेरठ, डॉक्टर सपना बंसल को राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष,रेखा नेगी को प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड पश्चिम,नूपुर पाल को नगर अध्यक्ष कनखल,प्रीति जोशी को कनखल नगर उपाध्यक्ष,गौरव जैन को हरिद्वार का प्रभारी, शशि सैनी को नगर अध्यक्ष रुड़की उत्तराखंड,इरा गुप्ता को जिला अध्यक्ष हरिद्वार,नवीन बंसल एडवोकेट को हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष, तथा नीलम रावत को देहरादून जिला उपाध्यक्ष अग्रिम आदेशों तक नियुक्त किया मनोनीत किया। उन्होने कहा कि सभी नवनियुक्त दायित्वधारियों से आशा की जा रही है नियमों का पालन करते हुए समिति के विकास कार्यों में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर समिति की प्रतिष्ठा एवं अनुशासन को बरकरार रखें यह मनोनयन विधि मान्य होगा। उन्होने कहा इस संदर्भ में सभी पदाधिकारियों से सहमति ले ली गई है तथा उनकी सहमति के आधार पर ही पदभार प्रदान किया गया है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment