हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र मे स्वीमिंग पुल मे मासूम के डूबकर हुई मौत के मामले की जांच उपजिलाधिकारी हरिद्वार करेंगे। इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने बताया कि बीती 28 अप्रैल को ज्वालापुर अंतर्गत जुर्स कन्ट्री सोसाइटी के स्विमिंग पूल में 7 वर्ष के बच्चे की डूबने के कारण मृत्यु हो जाने के मद्देनजर मजिस्ट्रेटी जांच की जा रही है। इस घटना के संबंध में यदि कोई व्यक्ति कोई बयान या साक्ष्य उपलब्ध कराना चाहता हो तो वह लिखित या मौखिक रूप में किसी भी कार्य दिवस में न्यायालय उप जिलाधिकारी, रोशनाबाद या उनके कार्यालय में एक सप्ताह के उपलब्ध करा सकते हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment