हरिद्वार। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित की गयी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक में सदस्य अभियान चलाने व संगठन को मजबूत करने के लिए कमेटी के गठन पर विचार किया गया। संजय सिन्हा एवं विश्वास सक्सेना के संयोजन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सौरभ सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के सभी कायस्थ परिवारों को संगठन से जोड़ने के लिए जल्द ही सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए समाज व संगठन के प्रबुद्ध लोगों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपसी एकता से ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है। बैठक में विभाष सिन्हा, वी.के.सक्सेना,पराग सक्सेना,विपिन सक्सेना, निखिल रंजन, अरविंद श्रीवास्तव,कुशल श्रीवास्तव,भूपेंद्र निगम,अजीत सक्सेना,विजय सक्सेना, आनंद श्रीवास्तव,मनोज वर्मा,गौरव माथुर,निखिल वर्मा,चित्रांश बंधु सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment