हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने पूर्व प्रदेश महामंत्री गोविंद बल्लभ उपाध्याय की पुण्यतिथि और विश्व थैलेसीमिया दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान किया। जिसका शुभारंम्भ प्रमुख अधीक्षक डॉ सीपी त्रिपाठी, मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रविंद्र चैहान ,पार्षद विनीत जोली ने किया। रक्तदान शिविर में 31 युनिट रक्त जमा किया गया। प्रमुख अधीक्षक डॉ सीपी त्रिपाठी, डॉ रविंद्र चैहान ने कहा कि रक्तकोष से थैलेसीमिया के लगभग 30 बच्चों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिये उन्होंने रक्तदान करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने कहा कि गोविंद बल्लभ उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करें। रक्तदान करने वालों में डॉ संदीप निगम, शीशपाल लोबरे, अरुण लोबरे,विनोद उपाध्याय,पायल उपाध्याय,अर्पित लखेड़ा,रितांशु, हीरा लाल,अरविंद यादव,मयंक असवाल,वीर सिंह असवाल,आदर्श मणि,मयंक पोखरियाल,जेपी जोशी,अनिल कुमार,मनीष,संदीप रोहेला,मुकेश,देवेंद्र,विनोद,जीत सिंह सैनी,पुष्पराज पांडे,जावेद,योगेश सिंह,मोहित आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment