हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने पूर्व प्रदेश महामंत्री गोविंद बल्लभ उपाध्याय की पुण्यतिथि और विश्व थैलेसीमिया दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान किया। जिसका शुभारंम्भ प्रमुख अधीक्षक डॉ सीपी त्रिपाठी, मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रविंद्र चैहान ,पार्षद विनीत जोली ने किया। रक्तदान शिविर में 31 युनिट रक्त जमा किया गया। प्रमुख अधीक्षक डॉ सीपी त्रिपाठी, डॉ रविंद्र चैहान ने कहा कि रक्तकोष से थैलेसीमिया के लगभग 30 बच्चों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिये उन्होंने रक्तदान करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने कहा कि गोविंद बल्लभ उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करें। रक्तदान करने वालों में डॉ संदीप निगम, शीशपाल लोबरे, अरुण लोबरे,विनोद उपाध्याय,पायल उपाध्याय,अर्पित लखेड़ा,रितांशु, हीरा लाल,अरविंद यादव,मयंक असवाल,वीर सिंह असवाल,आदर्श मणि,मयंक पोखरियाल,जेपी जोशी,अनिल कुमार,मनीष,संदीप रोहेला,मुकेश,देवेंद्र,विनोद,जीत सिंह सैनी,पुष्पराज पांडे,जावेद,योगेश सिंह,मोहित आदि शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment