हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी एवं महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और धर्म व संस्कृति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि धर्म के संरक्षण संवर्धन को लेकर भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर सहित जगतगुरु रामानुजाचार्य की मूर्ति स्थापना के साथ ही केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को दिशा देना मात्र भाजपा सरकार में ही संभव है। कई षड्यंत्रकारी और असामाजिक तत्व सनातन धर्म पर कुठाराघात करके देश की एकता अखंडता को तोड़ना चाहते हैं। किंतु संत समाज ऐसे नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देगा और राष्ट्र को एकता के सूत्र में जोड़े रखेगा। अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व में भारत का एक अलग स्थान है। आने वाले कुछ वर्षों में भारत का एक अलग ही स्वरूप देखने को मिलेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश में समान नागरिकता कानून लागू कर देश की सीमा से अवैध घुसपैठियों को बाहर किया जाए। सीएए और एनआरसी कानूनों को जल्द से जल्द देश की सुरक्षा के लिए लागू करना चाहिए। मंगल पीठाधीश्वर स्वामी माधवाचार्य एवं जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार को संपूर्ण देश में मठ मंदिर मुक्ति कानून को लागू करना चाहिए और जो मंदिर मठ अखाड़े जर्जर अवस्था में हैं। उनका पुनर्निर्माण कर उनकी व्यवस्था को सुचारू करना चाहिए। संत महापुरुष मोदी सरकार से ऐसी कामना करते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी संत महापुरुषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सदैव ही संतों का मान-सम्मान किया है। देश की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार लगातार योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है। हम सभी को संत महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment