हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा की बैठक राजकीय ऋषिकुल चिकित्सालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह,उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा की हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन को लेकर हर माह देरी होने से कर्मचारियों को बैंक लोन में ज्यादा ब्याज भरना पड़ रहा है। कर्मचारियों के जीपीएफ, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान करने में देरी, कर्मचारियों की वर्षों से रुकी पदोन्नति जैसी कई मांग हैं, जिनपर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऋषिकुल गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कर्मियों को कोविड सेंटर में कार्य करने के बाद भी आज तक प्रोहत्साहन भत्ता नहीं दिया गया। जबकि एलोपैथी के चिकित्साधिकारियों को 10 हजार प्रोहत्साहन भत्ता दे दिया गया। उन्होंने कहा जल्द ही अपनी मांगों को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगा। बैठक में शिवनारायण सिंह,राजेन्द्र तेश्वर,राकेश भंवर,दीपक,नितिन,दिनेश ठाकुर,रामपाल,विनोद कुमार, अनिल कुमार,छत्रपाल सिंह, इत्यादि शामिल थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment