हरिद्वार। भेल क्षेत्र में स्कूटर की टक्कर से महिला की मौत के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। दुर्घटना स्थल से स्कूटर चालक युवती फरार होने में कामयाब रही। क्षेत्र की विष्णुलोक कालोनी निवासी यशपाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी पत्नी सुशीला (67) रोजाना की तरह 20 मई को हॉस्टल रोड पर घूमने के लिए गई थी। इसी दौरान स्कूटर सवार युवती ने उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। बुरी तरह घायल हुई उसकी पत्नी को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर रोड पर कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। बुधवार रात रावली महदूद से पुनीत (35) वर्ष पुत्र सूरत लाल निवासी सीतापुर ज्वालापुर शिवालिक नगर से होते हुए साइकिल से घर जा रहा था। जैसे ही वह शिवालिक नगर बसपा कार्यालय के नजदीक पहुंचा तो शिवालिक नगर से आ रही कार ने चपेट में ले लिया। गैस प्लांट चैकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पुनीत की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तरफ से कार चालक के खिलाफ गाड़ी लापरवाही से चलाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment