हरिद्वार। डा.मनोज कुमार सोही- हरिद्वार तहसील के एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को निलम्बित कर दिया है। कहा जा रहा है कि हरिद्वार तहसील के एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर तहसीलदार को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है। श्यामपुर निवासी एक युवक के घर में पटवारी रिश्वत के पैसे लेता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में युवक द्वारा पटवारी को रसियाबड़ में 5000 रुपए देने की बात भी कही जा रही है। जिस पर पटवारी जवाब देते हुए कह रहा है कि उसने उसका काम कर दिया था। पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पटवारी एक घर में युवक से वार्ता करता नजर आ रहा है। जबकि युवक नोट की गिनती करता दिखाई दे रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी गई है। यह मामला लोक सेवा आचरण नियमावली के विपरीत है। बताया कि पूरे मामले की जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment