हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार मे पुलिस की ओेर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया, हरकी पैड़ी से लेकर देवपुरा तक जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है,उसको ध्वस्त करने के लिए प्रशासन आज पूरी तरह से मुस्तैद था।बुुधवार को सुबह प्रशासन हर की पैड़ी से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अपने साथ दो बुलडोजर लेकर निकले, बुलडोजर को देख व्यापारियों ने अपने आप ही अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। लेकिन जैसे ही प्रशासन अतिक्रमण हटाते हटाते ललतार पुल तक पहुंचा तो उस दौरान कुछ व्यापारी इकट्ठा हुए अतिक्रमण रोकने के लिए आगे बढ़े। लेकिन प्रशासन ने अपने साथ भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर चल रहा था जैसे ही व्यापारी लोगों ने अतिक्रमण हटाने से अधिकारियों को रोका तो उस दौरान पुलिस बल ने अपना बल दिखाते हुए व्यापारियों से तीखी नोकझोंक हुई। आपको बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता हैं कि किस तरह से व्यापारी लोग अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को बाधित कर रहे थे। तब पुलिस बल ने मौके पर आकर मोर्चा संभाला और व्यापारियों को धक्का-मक्की कर हटाया गया। किसी तरह व्यापारी और पुलिस प्रशासन शांत हुआ अगर व्यापारी लोग अपनी जिद पर अड़े रहते अतिक्रमण हटाने न देते तो पुलिस बल को मजबूर होकर उन पर लाठियां भाजनी पड़ती ।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment