Skip to main content

आपसी मतभेदों के ऊपर उठ कर के हम सबको कार्य करना होगा -योगी आदित्यनाथ

  21वर्ष से चली आ रही समस्या का समाधान बैठकर हो गया-धामी


हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो परिकल्पना को यहां उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सरकार ने दशकों के चली आ रही एक समस्या का समाधान करके किया है। जो अलकनंदा होटल को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग होटल था और लाभांश में चलने वाला होटल था आपसी सहमति से आज अलकनंदा होटल उत्तराखंड सरकार को समर्पित कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए भागीरथी के नाम पर पर्यटन आवाज ग्रह उपलब्ध करवा रहे हैं यह आपसी सहमति का उत्कृष्ट उदाहरण हो सकता है हमने आपसी सहमति से यह कार्य किया है दशकों से यह मामला चल रहा था, न्यायालय में चल रहा था बातचीत के रास्ते बंद हो गए थे न्यायालय में जाना पड़ा था परंतु एक समान विचारधारा की सरकार होने के कारण आपसी सहमति से हम लोगों ने इस समस्या का समाधान किया है इसमें अलकनंदा होटल उत्तराखंड सरकार को सौंपेंगे जिसके बदले उत्तर प्रदेश सरकार को लैंड उपलब्ध करवाएगी और उत्तर प्रदेश सरकार उसमें अपने लिए एक पर्यटक आवास गृह बनाएगी जिससे पर्यटक विभाग की गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है उन्हें ऊंचाइयों में औए यहां के विकास में अलकनंदा होटल भी एक योगदान देगा क्योंकि पर्यटन विभाग की तमाम संभावना उत्तराखंड में है और इस राज्य में जिसने अपनी 20 वर्ष की यात्रा पूरी की है इस यात्रा में विकास के लिए भौतिक संसाधन भी चाहिए उसके लिए आज यह होटल यहां उपलब्ध कराया जा रहा है, मैं धन्यवाद दूंगा पुष्कर सिंह धामी को जिन्होंने बहुत सहजता के साथ समस्या का समाधान किया और सकारात्मक रुख अपनाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कार्य त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया था और यह प्रक्रिया चल रही थी बातचीत अधिकारी के स्तर पर चल रही थी कि सेक्रेटरी स्तर की बैठक भी हो चुकी थी लेकिन बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जो नौकरशाही के स्तर पर नहीं हो पाती है बल्कि उनके राजनीतिक समाधान निकालने होते हैं और हम लोग ने दोनों ने नवंबर 2021 में इस समस्या का बैठकर आपसी सहमति से समाधान निकाला,यह सौंपते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है आनंद हो रहा है एक समस्या का समाधान हुआ है। ऐसे ही अन्य समस्याओं का भी समाधान भी हम इसी प्रकार से करेंगे, हम सब की संभावनाएं है एक भारत श्रेष्ठ भारत की होनी चाहिए कि हम सब मिलकर के एक भारत से सपने को कैसे साकार कर सकते हैं उसके लिए आवश्यक है कि आपसी कुछ मतभेदों के ऊपर उठ कर के हम सबको कार्य करना होगा और जब हम कार्य करने की बात करते हैं तो हमें राजनीतिक संकीर्णता से ऊपर उठाना ही होगा यह उन सभी राज्यों के लिए उदाहरण बन सकता है जहां पर आपसी सहमति से कोई विवाद का समाधान नहीं हो पाता है, कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में कैसे किया। अलकनंदा होटल का हल हो चुका है इससे पहले रोडवेज की समस्या वन निगम की समस्या आवास विकास की समस्या नॉर्मली ही जब हम 21 में बैठे थे तब हम लोगों ने इन सभी समस्याओं का समाधान किया था और आने वाले समय में जो भी बाकी बची हुई चीजें हैं उन पर भी समयबद्ध तरीके से सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है व्यवहारिक धरातल पर उसको उतारने की कार्यवाही भी दोनों लोग मिलकर करेंगे। अब इस होटल को उत्तराखंड सरकार स्वयं संचालित करेगी ,एक प्रॉफिट मेकिंग एक ऑर्गेनाइजेशन है यह अच्छी संस्था है अच्छा होटल है और हरिद्वार में उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा भी प्रारंभ हो रही है, 2 धाम खुल चुके हैं कल और परसों दो और धाम खुल जाएंगे, देश और दुनिया के लाखों श्रद्धालु धामों की यात्रा के लिए यहां आएंगे तो एक अच्छी सुविधा देने में यह होटल बड़ी मदद करेगा, वैसे तो वर्ष भर यहां पर श्रद्धालु आते रहते हैं उनको उनको लेकर भी बहुत सारी संभावनाएं हैं उनको उत्तराखंड का पर्यटन विभाग ही आगे बढ़ाएगा उत्तराखंड के विकास को भी तेजी से आगे बढ़ाएंगे यहां पर नौजवानों को रोजगार की संभावनाएं को भी आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि आज भागीरथी आवास गृह के लोकार्पण हो गया है और उत्तराखंड को बंटवारे के रूप में अलग अलकनंदा होटल मिल गया है। लंबे समय से 21 वर्ष पूरे हुए हैं उत्तराखंड को बने हुए और 22 में वर्ष में प्रवेश किया है लगभग 21 वर्ष पूरे होने पर भी यह समस्या बनी हुई थी जिसका समाधान नहीं हो पा रहा था पिछले 5 वर्षों में लगातार प्रयास होते रहे और नवंबर माह में सभी परिसंपत्तियों के मामले में 95ः मामले का समाधान हो गया है शेष बाकी 5ः का भी समाधान जल्दी ही हो जाएगा, सिंचाई विभाग के कई हेड वर्क्स उत्तर प्रदेश के पास है और उत्तर प्रदेश के पास कई बैराज भी हैं और सिंचाई विभाग के आवास आदि को लेकर जल्द ही निर्णय हो जाएगा। कहा कि आज आपने देखा की आपके समझ दो सरकारें एक होने से डबल इंजन ट्रिपल इंजन, पहले डबल इंजन कहते थे पर अब ट्रिपल इंजन की सरकारें हैं और पिछले 21 सालों से जूस मामले का समाधान नहीं हो पा रहा था जो उलझन थी उसके सुलझाने का कार्य किया है मैं योगी आदित्यनाथ जी का हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस