हरिद्वार। कलेक्ट्रेट सभागार में बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल ने बाल एवं किशोर श्रम की रोकथाम, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के सर्वे की स्थिति, पेंसिल पोर्टल का व्यापक प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में चर्चा की। चिह्नित बाल श्रमिकों का शैक्षिक पुनर्वासन, बाल और किशोर श्रम की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले प्रभावी कदम को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। श्रम विभाग के अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी को बताया कि बाल और किशोर श्रम की रोकथाम और उन्मूलन के लिए समय≤ पर स्थलीय निरीक्षण और सर्वेक्षण किए जाते हैं। गैर सरकारी संगठनों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर औद्योगिक प्रतिष्ठानों,दुकानों,वाणिज्यिक अधिष्ठानों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। औद्योगिक प्रतिष्ठानों के बाहर सेवायोजक की ओर से बाल और किशोर श्रम नियोजित करना दंडनीय अपराध है, की सूचना प्रदर्शित करायी जाती है। आमजन से भी बाल एवं किशोर श्रम की रोकथाम की अपील की जाती है। पेंसिल पोर्टल के संबंध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि बाल और किशोर श्रम अधिनियम 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन और बाल श्रम की रोकथाम और निगरानी के लिए पेंसिल पोर्टल बनाया गया है। बताया कि कोई भी नागरिक बाल श्रम तथा खतरनाक प्रक्रियाओं में किशोर के नियोजन के संबंध में इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकता है। पोर्टल पर दर्ज शिकायत का निस्तारण किया जाता है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बाल और किशोर श्रम की रोकथाम और उन्मूलन को कारगर कदम उठाते हुए इस पोर्टल का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर बाल और किशोर श्रम के कहीं से भी मामले प्रकाश में आते हैं तो ऐसे सेवायोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संबंधित बच्चे के साथ सौहार्द्र का व्यवहार करते हुए,उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा कार्य करने की मजबूरी का भी पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के साथ ही उनके पुनस्र्थापन के लिए भी कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार, ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक विक्रम सिंह,पुलिस उपाधीक्षक रीना राठौर,लीड बैंक मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक संजय संत,समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, जिला शिक्षाधिकारी प्राइमरी एसपी सेमवाल,डा.पंकज जैन,अंजना सैनी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,धर्मराज श्रम प्रवर्तन अधिकारी रुड़की,बीपी जुयाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरिद्वार आदि उपस्थित थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment