हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद पंजाब से गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पीड़ित शिकायतकर्ता युवती सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है। युवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान पर रहती है। युवती का कहना है कि उसकी पहचान वर्ष 2014 में योगेश राघव के साथ हुई थी। जान-पहचान बढ़ी तो योगेश ने शादी का प्रस्ताव दिया। शादी पर सहमति बन गई। आरोप है कि युवक ने वर्ष 2014 से लगातार उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। लेकिन शादी नहीं की, आरोप है कि युवक पर जब शादी का दबाव बनाया गया तो उसने आत्महत्या कर परिजनों को फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर सिडकुल थाना पहुंची तो पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया। पुलिस कप्तान कार्यालय से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, थक हार कर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment