हरिद्वार।कमल मिश्रा- कांग्रेस पार्टी शिवालिक नगर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक कांग्रेस कार्यालय टिहरी विस्थापित में आहुत की गई और नगर पालिका क्षेत्र की उपेक्षा करने पर आन्दोलन का आवाहन किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री कांग्रेस संजीव चैधरी ने कहा की सुभाष नगर टिहरी विस्थापित रामधाम व नवोदय नगर में आज पानी की समस्या विकराल रूप में खड़ी है पूरे क्षेत्र में गर्मियों के दिनो में पीने के पानी की बहुत परेशानी हो जाती है इस लिए यहाँ पर नई पानी की टंकिया लगनी चाहिए साथ ही नालिया व सड़के ना होने के चलते भी इन सभी एरियाओ मे आए दिन दिकत्तो का सामना करना पड़ता है। आगामी समय में मानसून आने वाला है और यहाँ सड़कों से ले कर घर और दुकाने तक में पानी भर जाता है पर जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है पालिका सभासद से ले कर नगर पालिका अध्यक्ष विधायक और सांसद तक भाजपा का होने के बावजूद भी भाजपा सरकार इन क्षेत्रों में विकास का कोई काम नहीं करा रहे है चैधरी ने कहा अब जनता सड़कों पर आने को तैयार बैठी है यदि जल्दी ही इन समस्याओं का हल नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आन्दोलन का रास्ता अपनाएगी चैधरी ने कहा की सिड़कूल हमारे पास होने के बावजूद आज हमारे नोजवान अन्य राज्यों में धक्के खा रहे है बेरोजगारी पर भी भाजपा का कोई ध्यान नहीं है सभी सत्ता के नशे में चूर है और आम जनमानस से दूरी बनाए हुए है चैधरी ने कहा अब विद्रोह का बिगुल बज गया है और जनता अपने हक के लिए अब सड़कों पर आने को तैयार है। बैठक मे मुख्यरूप से भगवान सिंह तोमर,विजय धीमान,पुष्पेंद्र गुप्ता,रामआशीष यादव,एसएस चोबे,आरएस पाल, बीएन सिंह,अनिल सिंह,जसवीर सिंह,खजान सिंह,माँगे राम,मुसाफिर राम,प्रभु दयाल आर धीमान, राम अवध,राम नारायण,श्रीनाथ यादव,सुरेश चैधरी,बालेश्वर प्रसाद,बीडी कुसुम लाल महेंद्र व पुरूषोत्म आदि उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment