हरिद्वार। कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चैहान ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कहा कि इस दिन का लक्ष्य सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करें। लोगों को धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। मुकेश सिंह चैहान ने कहा कि हर बच्चे का दायित्व है कि वह नशीले पदार्थों के प्रति आसपास के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि तंबाकू एक जानलेवा पदार्थ है। इसका सेवन हमे कभी नहीं करना चाहिए। धीरे-धीरे इसकी आदत बन जाती है और यह हमारे स्वास्थ्य को खोखला कर देता है और कैंसर जैसी बीमारी भी हो जाती है जो एक जानलेवा बीमारी हैै। मुकेश सिंह चैहान ने कहा कि हम स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ होगा और विकसित होगा। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और मजबूत होगी। जगजीतपुर पुलिस चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सभी को तंबाकू का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि तंबाकू उत्पादों के प्रयोग की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तंबाकू जनित रोगों के उपचार पर सरकार प्रति वर्ष बड़ी धनराशि खर्च करती है। यदि तंबाकू उत्पादों का प्रयोग ना किया जाए तो स्वास्थ्य के साथ धन की भी बचत हो सकती है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment