हरिद्वार। खेल इण्डिया ट्रस्ट द्वारा संचालित शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने हाल ही में देहरादून में आयोजित हुई 20वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किए हैं। मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए खेल इण्डिया ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल एवं संरक्षक दीपक नेहरा ने बताया कि प्रतियोगिता में खेल इण्डिया ट्रस्ट शूंिटंग अकादमी के खिलाड़ियों मृगांक अमोली,पावनी नीरज गुप्ता, शौय प्रताप वोहरा व अभिषेक पाण्डेय ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक, क्षितिज तोमर ने 50 मीटर रायफल सीनियर व जूनियर वर्ग व्यक्तिगत स्पर्धा में क्षितिज तोमर ने स्वर्ण पदक, एयर रायफल टीम स्पर्धा में मृगांक,हर्ष व क्षितिज तोमर ने स्वर्ण पदक,10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में अभिषेक, आयुष व क्षितिज गुप्ता ने रजत,50 मीटर जूनियर वर्ग रायफल स्पर्धा शौर्य, हर्ष चैहान, मानव ने रजत,50मीटर सीनियर वर्ग रायफल स्पर्धा में दीपक, क्षितिज तोमर व भगत सिंह ने स्वर्ण,50मीटर ओपन साईड रायफल व्यक्ति स्पर्धा में अभय व नितिन ने स्वर्ण पदक हासिल किए। मदनलाल व दीपक नेहरा ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ियों ने भोपाल में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया और कई पदक प्राप्त किए। वार्ता के दौरान पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। मौके पर अशोक चैहान,बचन बिष्ट,अंजना गुप्ता,कोच अनुज राठी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment