हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ र्जलिस्ट्स के संरक्षक एवं पत्रकार कल्याण कोषध्उत्तराखण्ड वयोवृद्ध पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने महानिदेशक सूचना एवं समिति के सदस्य सचिव से पत्रकारों के कल्याण और उनके हितों सेे जुड़े आर्थिक सहायता और पेंशन प्रकरणों पर विमर्श और उनके निस्तारण हेतु यथाशीघ्र समिति की बैठक बुलाने की मांग की है। महानिदेशक सूचना जो पत्रकार कल्याण कोष समिति के सदस्य सचिव भी हैं को भेजे पत्र में समिति के गैर सरकारी सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा है कि 08 नवंबर, 2021 को देहरादून में आयोजित बैठक में पत्रकार कल्याण कोषध्उत्तराखण्ड वयोवृद्ध पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक में उत्तराखण्ड संकटाग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना का नाम बदल कर ‘उत्तराखण्ड वयोबृद्ध पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ करने, समाचार पत्रध्पत्रिका का स्वामी,मुद्रक,प्रकाशक जो अपने प्रकाशन के संपादक हैं उन्हें भी पूर्वत पेंशन योजना हेतु अर्हता प्रदान करने, पेंशन योजना हेतु 2.5 लाख तक की आईटीआर की अनिवार्यता और कारपस फंड में 5 करोड़ की बढ़ोतरी करने सहित चार प्रस्ताव समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित करते हुए उन पर सहमति प्रदान की गई थी। लेकिन 6 महिने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद समिति की कोई बैठक आहूत नहीं की गयी है। श्री भट्ट के अनुसार नवंबर, 2021 में पारित प्रस्तावों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है उससे समिति के सदस्यों को अवगत नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो समिति के अध्यक्ष हैं उनकी भी आज तक किसी भी बैठक में उपस्थिति नहीं रही है। उनके स्थान पर दूसरे सरकारी अधिकारी बैठक की अध्यक्षता करते रहे हैं। श्री भट्ट ने सदस्य सचिव को भेजे पत्र में पत्रकार कल्याण कोषध्उत्तराखण्ड वयोवृद्ध पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक बुलाने और अध्यक्ष के नाते कम से कम एक बैठक में मुख्यमंत्री से शामिल होने के लिए अनुरोध करने की मांग की है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment