हरिद्वार। अगामी 30मई को सोमवती अमावस्या स्नान पर तीर्थनगरी मे गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का भारी भीड़ पहुचने की आशंका को लेकर हरिद्वार पुलिस ने पुख्ता इंतजामात को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध मे डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को अधीनस्थों संग स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रणनीति बनाई। सीसीआर के सभागार में जिले भर के पुलिस अधिकारियों संग बैठक के दौरान डीआईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में आने के मद्देनजर पुलिस कप्तान ने यातायात व्यवस्था पर अधिक फोकस किया। उन्होंने शहर से लेकर जिले में डायवर्जन प्लान लागू करने को लेकर मंथन किया,जिसके बाद डायवर्जन को लेकर रायशुमारी बनी। पुलिस कप्तान ने निर्देश दिया कि पैदल राहगीरों के लिए अलग प्लान बनाया जाए, जिससे की उन्हें भी दिक्कत न होने पाए। पुलिस कप्तान ने कहा कि यातायात प्लान के दौरान पुलिसकर्मी अपने विवेक से भी कार्य ले सकते हैं। श्रद्धालुओं से अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यातायात का अधिक दबाव होने पर पुलिसकर्मी लापरवाही न बरतें। बैठक में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा समेत अनेक राजपत्रित अफसर, एसओ एवं इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment