हरिद्वार। पुलिस के दावो के वाबजूद चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही है। एक बार फिर कनखल क्षेत्र में एक घर में घुसे चोर सोने चांदी के जेवरात-नगदी ले उड़े। कनखल पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं के लगातार घटित होने पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर आमजन में आक्रोश है। कनखल पुलिस के अनुसार विष्णु गार्डन निवासी नीरू जैन ने सोमवार सुबह पुलिस को सूचना देकर बताया कि रोजाना की तरह जब वह सोकर उठी और दूसरे कमरे में जाकर देखा कि सारा सामान अस्त व्यस्त था। खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी और अलमारी में रखे पंद्रह हजार रुपये एवं जेवरात गायब थे। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच मे सामने आया कि मकान मालकिन नीचे अकेले रहती हैं और उनकी बेटी दुबई में है। प्रथम तल पर किरायेदार रहते हैं। बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment