हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में शिक्षिका के घर हुई चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए कनखल पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन और जेवरात बरामद किए है। चंद दिन पूर्व ही आरोपी चोरी के मामले में जेल से छूटकर आया था। दस दिन पूर्व शिक्षिका सारिका कौशिक निवासी हनुमंतपुरम कालोनी के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस वक्त घटना हुई थी तब शिक्षिका ऋषिकेश स्थित श्रीगुरु राम राय कॉलेज में अपनी ड्यूटी पर गई थीं। शिक्षिका ने सोने की बालियां, एक मोबाइल व बच्चों की गुल्लक चोरी कर लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी मुकेश चैहान के अनुसार घटना की जांच के दौरान आरोपी सोनी पुत्र गूंगा निवासी झुग्गी झोपड़ी पुल जटवाड़ा ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment