हरिद्वार। मिशन रेलकर्म योगी अभियान के तहत रेलवे के फ्रंट लाइन स्टाफ को शिष्टाचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में 16 मई से शुरू किया गया। जिसमें रेलवे के कर्मचारियों को 20-20 के समूह में यात्रियों के प्रति सर्वशिष्टता और सद्भाव को बनाए जाने संबंधी बातें बताई जा रही हैं। मास्टर ट्रेनर वाणिज्य पर्यवेक्षक सतीश चमोला, कनिष्क भारती ऑडियो व वीडियो के माध्यम से रेलवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। शिविर में रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान को लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग, पार्सल, रिजर्वेशन आदि के समय रेल यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रेल कर्मचारियों को प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में अश्वनी कुमार,बीएस रावत,स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, ताराचंद्र शर्मा,दुर्गेश खन्ना, मोहित,नितिका,आकाश कश्यप आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment