हरिद्वार। ज्वालापुर पुल जटवाड़ा के पास बुधवार दोपहर गंग नहर में नहाने उतरा एक युवक पानी के तेज बहाव में बेकर लापता हो गया। युवक को तलाशने में जल पुलिस की टीम जुट गई,लेकिन अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं है। बताया जाता है कि पुल जटवाड़ा के समीप गंग नहर में नहाते समय युवक तेज धार में बह कर गंग नहर में लापता हो गया जिसकी सूचना तत्काल ज्वालापुर पुलिस को दी गई। ज्वालापुर पुलिस के द्वारा जल पुलिस की मदद से युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि गंग नहर में बहा युवक मनीष 19 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ मीरपुर का रहने वाला है जो अपने दोस्तों के साथ पुल जटवाड़ा स्थित घाट पर नहा रहा था इसी दौरान नहाते समय युवक घाट पर लगी रेलिंग को पार कर मुख्यधारा में तैरने चला गया जहां वह अचानक से तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते गंग नहर में लापता हो गया। तलाशने के लिए जल पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और युवक की तलाश की जा रही है। बताते चले कि गर्मी के मौसम में लोगों की जरा सी लापरवाही आए दिन उनकी जान पर भारी पड़ रही है गंग नहर में नहाते समय इस साल अब तक करीब डेढ़ दर्जन लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment