हरिद्वार। ज्वालापुर पुल जटवाड़ा के पास बुधवार दोपहर गंग नहर में नहाने उतरा एक युवक पानी के तेज बहाव में बेकर लापता हो गया। युवक को तलाशने में जल पुलिस की टीम जुट गई,लेकिन अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं है। बताया जाता है कि पुल जटवाड़ा के समीप गंग नहर में नहाते समय युवक तेज धार में बह कर गंग नहर में लापता हो गया जिसकी सूचना तत्काल ज्वालापुर पुलिस को दी गई। ज्वालापुर पुलिस के द्वारा जल पुलिस की मदद से युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि गंग नहर में बहा युवक मनीष 19 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ मीरपुर का रहने वाला है जो अपने दोस्तों के साथ पुल जटवाड़ा स्थित घाट पर नहा रहा था इसी दौरान नहाते समय युवक घाट पर लगी रेलिंग को पार कर मुख्यधारा में तैरने चला गया जहां वह अचानक से तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते गंग नहर में लापता हो गया। तलाशने के लिए जल पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और युवक की तलाश की जा रही है। बताते चले कि गर्मी के मौसम में लोगों की जरा सी लापरवाही आए दिन उनकी जान पर भारी पड़ रही है गंग नहर में नहाते समय इस साल अब तक करीब डेढ़ दर्जन लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment