हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र के अस्थि प्रवाह घाट पर महिला यात्री से छेड़छाड़ का विरोध करने पर लघु व्यापारियों ने एकत्र होकर महिलाओं के परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठी-डंडे से किए गए हमले में दो यात्रियों के सिर फट गए। हरकी पैड़ी चैकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्री परिवार को जैसे-तैसे बचाया, जिसके बाद मारपीट में शामिल दस लघु व्यापारियों का पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। घटना बुधवार देर रात अस्थ िप्रवाह घाट की है। बुधवार को दिल्ली का यात्री परिवार यहां पहुंचा था। आरोप है कि फड़ लगाकर सामान बेच रहे लघु व्यापारियों ने परिवार की महिलाओं पर फब्तियां कस दी। महिला ने इस बाबत जानकारी अपने परिवार के पुरुषों को दी, जिन्होंने जब विरोध किया तो लघु व्यापारी उनसे मारपीट पर उतर आए। आरोप है कि देखते ही देखते बड़ी संख्या में एकत्र हुए लघु व्यापारियों ने यात्री परिवार पर हमला कर दिया। उन्हें लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। महिलाएं बचाव के लिए चीखती-चिल्लाती रहीं लेकिन उनकी मदद को कोई आगे नहीं आया। सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चैकी पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। हमले में यात्री परिवार के दो पुरुषों के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। हरकी पैड़ी चैकी पुलिस ने घायल यात्रियों का इलाज के लिए जिला असपताल भेजा। इधर, मारपीट में शामिल दस लोगों का पुलिस ऐक्ट के तहत चालान कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार यात्री परिवार ने लिखित शिकायत नहीं की है, यदि वे शिकायत करते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment