हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे दो लोगों ने पुलिस की रेड होने पर ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा लिए। पीछा करते हुए गैस प्लांट चैकी पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों का पकड़कर सीज कर दिया। साथ अवैध खनन के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रानीपुर क्षेत्र में बरसाती नदी में अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता है। गैस प्लांट चैकी प्रभारी अशोक सिरसवाल को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि बरसाती नदी में अवैध खनन हो रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि अवैध खनन कर रहे गांव सलेमपुर निवासी राव गुड्डू तथा राव सलमान ने अपने ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ा लिए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन जब पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ीं तब कोई उनके हत्थे नहीं चढ़ा। न ही ट्रालियों में अवैध खनन सामग्री थी। पुलिस की माने तो पीछा करने के दौरान अवैध खनन सामग्री को कहीं गिरा दिया गया। चैकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने बताया कि ट्रालियों से अवैध खनन में प्रयुक्त फावड़े भी बरामद हुए हैं। ट्रालियों से खनन के अवशेष मिट्टी के रूप में मिले हैं। अवैध खनन के आरोप में राव गुड्डू तथा राव सलमान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment