हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने कम्पनी बनाकर बनाकर लोगों को ठगने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले मे डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में खानपुर पुलिस भी आरोपी के खिलाफ दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार अभिनव शर्मा निवासी अंतरिक्ष एनआरआई सिटी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि रविन्द्र कुमार खेडी सांपला जिला रोहतक हरियाणा किसी जानकार के माध्यम से उनसे मिलने आया था। आरोपी ने स्क्रोल इंडिया नाम की कंपनी बनाई थी। इसके बाद रविंद्र ने आटा चक्की के व्यापार में निवेश करने के लिए दस लाख रुपये की मदद मांगी। साथ ही यह भी कहा कि व्यापार में लाभ होने पर उसे दोगुना रुपया वापस कर देगा। अभिनव ने रविंद्र को रुपये दे दिए। इसके बाद रविंद्र ने अभिनव से कई बार में एक करोड़ पांच लाख रुपये ठग लिए। अभिनव का कहना है कि कुछ समय बाद रविन्द्र ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। सोशल मीडयिा के माध्यम से पता चला कि खानपुर थाने में रविंद्र को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद अभिनव ने भी सिडकुल थाने में रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया क िमुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment