हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस मे जम्बो कार्यकारिणी न बनाकर काम करने वाले युवाओं की सीमित संख्या रखकर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और कांग्रेस की मूल विचारधारा पर विश्वास करने वाले कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा। प्रदेश की सभी विधान सभाओं का भ्रमण करने के बाद सोमवार सुबह अपनी यात्रा को हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के साथ समाप्त किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भ्रमण करने के दौरान उन्होंने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर कार्यकताओं से विचार विमर्श किया है। बताया कि अब उनकी टीम में जम्बो कार्यकारणी न बनाकर काम करने वाले युवाओं की सीमित संख्या रखकर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और कांग्रेस की मूल विचारधारा पर विश्वास करने वाले कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि दो साल बाद चारधाम यात्रा सुचारु हुई, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार यात्रियों को सुविधाएं देने में असफल हो गई। बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा को आने वाली यात्री परेशानी से जूझ रहे हैं। कहीं कोई व्यवस्था नहीं है। अफसर शाही हावी हो रखी है। इससे पर्यटन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने गंगा की आरती कर गंगा मैया से प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मोहित उनियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, कांग्रेस के पूर्व महामंत्री रमन वशिष्ठ, अम्बरीष विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविश भट्टीजा,पार्षद राजीव भार्गव,पूर्व पार्षद अमन गर्ग आदि उपस्थित थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment