हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि नगरनिगम में चल रही सहकारी समितियों में लोन प्रकरण मे निगम कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतों पर मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री एवं जिला अधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण की एसआईटी से जांच कराने की मांग की जाएगी। प्रैस को जारी बयान में सुरेंद्र तेश्वर ने बताया कि कुछ कर्मचारियों के शिकायती पत्र संगठन को मिलें हैं। जिनमें सहकारी समितियों में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए संगठन के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी जांच की मांग के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें संलिप्त सहकारी समिति के पदाधिकारियों के साथ सम्बन्धित अधिकारियों की भी शिकायत की जायेगी। तेश्वर ने कहा कि ये प्रकरण बहुत गम्भीर है तथा जिन कर्मचारियों का नियम विरूद्ध पैसा काट लिया गया है,उसे वापस दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment