हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक बड़ी कंपनी मैं इंटर्नशिप करने के दौरान कंपनी के गोपनीय दस्तावेजों से लोडेड हार्डडिस्क उड़ाने वाले शातिर चोर गिरफ्तार कर लिया। वही लंबे समय से फरार चल रहे तीन वाछिंतो को भी कोर्ट के आदेश पर धर दबोचा पकड़े गए। सभी आरोपियों का चालान कर पुलिस ने जेल भेज दिया। सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 मई को दवा बनाने की बड़ी कंपनियों में शुमार ड्रग्स बनाने वाली कम्पनी एचआर हेड संजय शाही ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कंपनी में इंटर्नशिप करने आए संजीव निषाद निवासी यूपी ने कंपनी के गोपनीय दस्तावेजों की हार्ड डिस्क चुरा लिया है जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी सिडकुल पुलिस ने मंगलवार सुबह एबीपी चैक से गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई हार्डडिस्क भी बरामद कर ली वहीं पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी सोनू भूरा एवं नीरज को भी रोशनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है थानाध्यक्ष सिडकुल ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों को अब कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment