हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित पतंजलि योगपीठ की फैक्ट्री पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में मंगलवार रात मसाला बनाने वाले प्लांट में भीषण आग लग गई। चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। मसाला प्लांट में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। चैकी प्रभारी चरण सिंह चैहान ने बताया कि रात करीब एक बजे प्लांट में आग लग गई। आग लगने के समय फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे। जब धुआं दिखने लगा तब आग के बारे में पता चला। इसके बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर हरिद्वार और लक्सर से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों वाहनों से लगातार आग बुझाने का प्रयास किया गया। चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के अनुसार फैक्ट्री के प्लांट में आग का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment