हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त एक महिला ने अपने 15 माह के बेटे के साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने करीब एक घंटे की तलाश के बाद गंगनहर से मां-बेटे का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि महिला मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली थी। महिला की शादी जनपद संभल निवासी के साथ हुई थी। यहां सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में किराये के मकान में रहती थी। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के अनुसार रविवार सुबह महिला निशा (22) पत्नी विक्रम सिंह निवासी हाल ब्रह्मपुरी की अपने पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। महिला गुस्से में 15 माह के बच्चे के साथ घर से निकल गई और पति सिडकुल की एक कंपनी में चला गया। महिला ने बच्चे के साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही जल पुलिस प्रभारी अतुल सिंह, विजय प्रताप भंडारी, कांस्टेबल गगनदीप सिंह, प्रीतम सिंह,गोताखोर चिराग अरोड़ा और गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे और मां-बेटे की तलाश की। काफी तलाश के बाद पुलिस ने मां और बेटे के शव बरामद कर लिए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment