हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका के तहत विभिन्न कलस्टरों में पार्कों का निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ अध्यक्ष राजीव शर्मा और जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। पालिका अध्यक्ष के प्रस्ताव पर स्वीकृत इन योजनाओं का शुभारंभ शनिवार को पी क्लस्टर के पीपल पार्क में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए खेलकूद और पर्यावरण से जुड़ाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए पार्कों का निर्माण और सौंदर्यीकरण जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि नवगठित नगर पालिका शिवालिक नगर में अभी संसाधनों का अभाव है। ऐसे में क्षेत्र के विकास के लिए हम अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे। छोटे बच्चों के साथ पार्क में संवाद कर जिलाधिकारी ने उन्हें व्यायाम, खेल और प्रकृति से जुड़ाव के लाभ बताए। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चैहान ने पार्कों के निर्माण की जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र के लगभग सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण, सड़क और नालियों का निर्माण, पथ प्रकाश कार्य, चैराहा निर्माण व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कराया जाएगा। कार्यक्रम में सभासद हरिओम चैहान, पंकज चैहान, रीना तोमर, सुमन शर्मा, बबीता चैधरी, अरुणा चैधरी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता चमोली, संजीव गुप्ता,प्रदीप शर्मा, अवनीश मिश्रा,शिवालिकनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, रंजीता पांडे,विजय गुप्ता, पवन शर्मा, नवीन भट्ट,शहाबुद्दीन अंसारी,अनूप अंसारी,माशा सिंह,सत्येंद्र चैधरी,आनंद प्रकाश,सुनील राय,पूनम शर्मा,कपिल पुंडीर, मनीष,शिवब्रत शर्मा,कंचन तिवारी,अनीता खत्री,उत्तरा शर्मा,सुमन रावत, शालू यादव आदि शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment