हरिद्वार। अमेरिका से सोने की चेन और पाउंड भेजने के बाद नाम पर कनखल की एक महिला से 1.20 लाख ठग लिए गए। ठगी गई महिला ने कनखल थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र की आदर्श नगर कालोनी जगजीतपुर राजा गार्डन निवासी रेणु विश्वकर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 13 जून को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मैसेज आयाथा। मैसेज भेजने वाले शख्स ने खुद को अमेरिका निवासी बताते हुए कहा था कि वह उसके लिए एक गिफ्ट भेज रहा है। गिफ्ट छुड़ाने के लिए उसे 40 हजार रुपए अदा करने होंगे। उसके बाद उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। आरोप है कि कॉल कर रहे शख्स ने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए अमेरिका से गिफ्ट आने की जानकारी दी। उक्त शख्स ने कहा कि एक सोने की चेन और 35 पाउंड है। इसके लिए उसे एक लाख 20 हजार रुपये अदा करने होंगे, इस पर रेणू ने उसे एक लाख 20 हजार रुपये भेज दिए। लेकिन उसका गिफ्ट नहीं आया। तब महिला को समझ में आया कि उसके साथ ठगी की गई है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment