हरिद्वार। राज्य स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हरिद्वार की टीम का चयन 27 जून को किया जाएगा। मुक्केबाजी संघ बैठक के बाद जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। चयन समिति में शामिल नवीन चैहान, शिखा चैहान, मयंक शर्मा सुधीर जोशी एवं विवेक गर्ग 7 जून को एस.एम.पब्लिक स्कूल जगजीतपुर स्थित हरिद्वार बाॅक्सिंग एकेडमी में जनपद की टीम का चयन करेंगे। चयन के लिए खिलाड़ियों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्कूल द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट तथा 4 फोटो आदि दस्तावेज ओरिजिनल कॉपी के साथ लेकर आने होंगे। डा.विशाल गर्ग ने बताया टीम में चयनित खिलाड़ी ही जुलाई में होने वाली उत्तराखंड राज्य स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे। सचिव नवीन चैहान ने बताया की चयनित बालक बालिकाओं का उत्तराखंड राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से पूर्व मेडिकल जांच रिपोर्ट व् अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण करना आवश्यक है। इसलिए चयन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने जरूरी हैं। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते है। बैठक में डा.विशाल गर्ग,शिखा चैहान, सुधीर जोशी,मयंक शर्मा,राहुल बैंसला,डा.पवन सिंह, विवेक गर्ग आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment