हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्रान्गर्त स्थित एक फैक्ट्री में आक्सीजन के 62 सिलेंडर हड़पने के मामले मे फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर निवासी मयंक चोपड़ा ने तहरीर देकर बताया कि मां गंगा गैसेस के नाम से उनका ऑक्सीजन गैस व सीओ-2 गैस का उत्पादन कर बेचने का काम है। 12 नवंबर 2020 से 10 जनवरी 2022 तक सिडकुल की रितु टैक फर्म को उन्होंने ऑक्सीजन गैस 3654 व सीओ-2 गैस के 1341 सिलेंडर सप्लाई किए। इसमें खाली सिलेंडर वापस करने होते हैं। आरोप है कि रितु टैक के मालिक रविंद्र कुमार यादव व प्रबन्धक दिग्विजय सिंह ने ऑक्सीजन के 47 और सीओ-2 गैस के 15 सिलेंडर कम वापस किए। 62 सिलेंडर हड़प लिए। आरोप है कि वापस मांगने पर प्रार्थी को धमकी दी गई है कि यदि वह सिलेंडर लेने आया तो वापस जिंदा नहीं जाएगा। झूठा मुकदमे लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल के अनुसार मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment