Skip to main content

पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंचों पर देश की ताकत बढ़ी-जयपाल सिंह चैहान

 ’


हरिद्वार। भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ऐतिहासिक कार्य करते हुए 8 वर्ष पूर्ण सफलता के साथ पूरे कर रही है। इन आठ सालों मे देशवासियों का खुद पर भरोसा और आत्मविश्वास भी बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक मंचों पर देश की ताकत बढ़ी है। भाजपा जिला कार्यालय मे डा.जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा पूरे देश में मनाया जा रहा सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाडा सिर्फ एक कार्यक्रम ही नहीं अपितु हजारों लाखों कार्यकर्ताओं के सहयोग से अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है। ताकि वह भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। डबल इंजन की सरकार केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एवं प्रदेश में सीएम धामी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है और जन कल्याणकारी योजनाओं से व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने का काम कर रही है यह सर्वविदित है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान योजना का अभी तक पूरे देश में सवा तीन करोड़ लोगों को लाभ मिल चुका है। हरिद्वार जनपद के 80हजार से ज्यादा लोगों आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। जिसमें लगभग 134 करोड रुपए का खर्च आया है जो अन्य जिलों से कहीं ज्यादा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में 20 हजार से भी अधिक बेटियों को इस योजना से लाभ मिला है। स्वच्छ भारत मिशन योजना में लगभग पौने दो लाख परिवारों को शौचालय मिले हैं। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से एक दिन पूर्व ही जनपद के 1 लाख 34 हजार किसानों को 11वीं किस्त का लाभ मिला है। छोटे किसान को अब खाद बीज की चिंता नहीं होती। उन्हें भरोसा है कि देश का प्रधानमंत्री उनकी चिंता करने लगा है। हर घर नल हर नल जल योजना के माध्यम से अभी तक 6लाख लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हुआ है। लगभग 2 करोड 39 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराएं गए हैं। महिलाओं को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पिछले 8 वर्षों में 45 करोड़ से अधिक जनधन खाते खुलवाए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के समय सरकार ने जनधन खातों के माध्यम से आम जनमानस को आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य किया है। महिलाओं में सुरक्षा और आत्मसम्मान के भाव को जागृत हुआ है। सरकार ने युवाओं में अपार ऊर्जा का संचार किया है। किसानों का विश्वास जगाया है और आम नागरिक के भरोसे को जीतने का काम किया है। सरकार किसानों को सशक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। समय≤ पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाना हो,सिंचाई योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन हो अथवा स्वायल हेल्थ कार्ड के द्वारा खेती को बढ़ावा देना या फिर मंडियों के द्वारा किसानों की फसल को बाजार तक पहुंचाना हो, सरकार ने हर दिशा में किसानों के कल्याण के लिए कार्य किए हैं। मोदी सरकार के प्रयासों से उज्जवला योजना से महिलाओं के जीवन में उजाला आया है। आज 9 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं को धुए से आजादी दिलाने के लिए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन केंद्र सरकार ने दिए है। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे पहला टीकाकरण अभियान भारत में ही चलाया गया। अब तक 190 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई हैं। वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र को मानते हुए 100 से अधिक देशों को इस महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन दी गयी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम, खेलो इंडिया योजना, पीएम कौशल विकास योजना,डिजिटल भारत आत्मनिर्भर भारत,नमामि गंगे स्वच्छ गंगा संरक्षण मिशन, संपत्ति कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, वन रैंक वन पेंशन जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। हरिद्वार शहर को जाम से बचाने के लिए रिंग रोड के कार्य का प्रथम चरण शुरू हो चुका है। रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लक्सर से हरिद्वार डबल लेन करने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक लाइन भी शुरू की गई है। वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिला महामंत्री विकास तिवारी,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी,जिला कार्यालय प्रभारी एवं प्रेस संयोजक लव शर्मा उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।