हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का जिला संयोजक मनोनीत होने पर ठाकुर रविंद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने के बाद ठाकुर रविंद्र सिंह का प्रेस क्लब पहुंचने पर पत्रकारों ने स्वागत किया। इस अवसर पर ठाकुर रविंद्र सिंह ने कहा कि समाज सेवा के साथ साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं और अब पत्रकारों के हितों की लड़ाई भी उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के बैनर तले खुलकर लड़ेंगे। बताया कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन द्वारा जिला संयोजक मनोनीत कर जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।
Comments
Post a Comment