हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को समय≤ पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में लोगों की शिकायतों के दृष्टिगत जनपद के आठ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिये थे। जिला पूर्ति अधिकारी के0के0 अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मांगेराम,ग्राम सेठपुर,लक्सर, अरविन्द कुमार,ग्राम हबीबपुर निवादा के आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की जांच की गयी,जिसमें शिकायतें सही पाये जाने पर इन दुकानों को निलम्बित करने के साथ ही इनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इसके अलावा ऋषिपाल,ग्राम बुधवाशहीद,रागिब हुसैन,ग्राम हसनावाला,संजय कुमार अग्रवाल,लण्ढौरा,परवेज आलम लण्ढौरा तथा साधूराम,लण्ढौरा तथा रामकुमार खेलडी बेगमपुर की दुकानों को जांच के पश्चात निलम्बित कर दिया गया है तथा इन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को आसपास की दुकानों के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि आवश्यक वस्तुओं के वितरण की किसी भी प्रकार की अनियमित्ता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment