हरिद्वार। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने एक बार फिर सब रजिस्ट्रार ऑफिस को रोशनाबाद जिला मुख्यालय स्थानांतरित करने की मांग उठाई। अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय रोशनाबाद जिला मुख्यालय पर स्थानांतरित ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश राजपूत ने कहा लंबे समय से अधिवक्ता सब रजिस्ट्रार कार्यालय को जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थानांतरण करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में प्रतिदिन चार हजार से अधिक लोग आते हैं, लेकिन सब रजिस्ट्रार नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। चेतावनी दी कि जल्द सब रजिस्ट्रार कार्यालय स्थानांतरित नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान एडवोकेट सुधीर कुमार त्यागी, अनुज कुमार शर्मा,राकेश श्रीवास्तव,नरेश कुमार भारद्वाज,बबली राठौर,तबस्सुम,आलोक राजपूत, सीमा चैहान,जमुना कौशिक,संगीता भारद्वाज आदि मौजूद रहे। आदि अधिवक्ताओं ने भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय रोशनाबाद जिला मुख्यालय पर स्थानांतरित करने की मांग की
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment