हरिद्वार। अम्बरीष कुमार विचार मंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी द्वारा काग्रेंस नेता और सांसद राहुल गांधी को बार-बार कार्यलय में बुला कर पूछताछ के विरोध सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सभा को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर के अध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि आम कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी की इस साजिश से डरने वाला नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के साजिश का मुकाबला सड़कों पर डट कर करेगा। उन्होंने कहा कि हम गांधी वादी लोग हैं जब कांग्रेस कार्यकर्ता अंग्रेजों की गोलियों से नहीं डरा तो ईडी से क्या डरेगा। राजेन्द्र चुटैला और पार्षद मेहरबान खान ने कहा कि बीजेपी भारत की लोकतंत्र व्यवस्था को नष्ट कर रही है राहुल गांधी को राजनैतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। जिससे संसदीय व्यवस्था पर गहरा अघात लगा है आम कांग्रेस जन सडकों पर उतर कर बीजेपी की इस साजिश का विरोध करेगा। पूर्व पार्षद अमन गर्ग और पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि वक्त आ गया है जैसे महात्मा गांधी ने अग्रेंजों से अहिंसा के जरिए देश को आजाद करवाया था उसी तरह कांग्रेस जन भी देश को बीजेपी की तानाशाही से मुक्ति दिलाने के जेल भरो आंदोलन करेगा। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण वालियान और पार्षद महावीर वशिष्ट ने कहा कि बीजेपी देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मुद्रा स्फीति, डीजल पेट्रोल, गैस सिलेंडर, दालों, सरसों का तेल, खादय पदार्थों के बढ़ते दामों से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है इससे ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी को बुला कर पूछताछ करने का नाटक कर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। इस दौरान मंच के नेता सोम त्यागी, धर्मपाल ठेकेदार, पार्षद कैलाश भट्ट, श्रमिक नेता नरेश चनयाना,देवाशीश भट्टाचार्य,अशोक गुप्ता, सुनील कुमार,नवीन, अतर सिंह राठौर, दीपक कोरी, मुन्ना मास्टर, शहाबुद्दीन अंसारी, मुजम्मिल, सचिन कुमार,मंसूर आलम,सगीर अहमद,प्रदीप त्यागी,सत्यम शर्मा,संजय वाल्मीकि,मनोज मलिक, राजेंद्र भारद्वाज, छम्मा ठेकेदार,पवन शर्मा,सचिन कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment