हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी एवं एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि जिला प्रसाशन कांवड़ मेले की जो भी व्यवस्थाएं करे वह स्थानीय निवासियों को ध्यान में रखकर की जाए। सेठी ने जिला प्रसाशन के साथ ही मुख्य सचिव को भी पत्र भेजा है। सेठी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि शहरवासी 15 दिन घरों में कैद हो जाते हैं कोई वैकल्पिक मार्ग आपात स्तिथि के लिए नहीं खोला जाता है। हिल बाईपास को बैठकों में खोलने की बात होती है लेकिन खोला नहीं जाता। पार्किंग के अभाव में आवासियों कालोनियों की गलियों में बड़े-बड़े वाहन अव्यवस्थित रूप से खड़े कर दिए जाते हैं जिससे आम जनमानस को परेशानी उठानी पड़ती है। मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मनोज ठाकुर, सुनील मनोचा, उमेश चैधरी, राजेश भाटिया, गौरव गौतम, सोनू चैधरी, राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, अनिल कुमार, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता, राजेश शर्मा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment