हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी एवं एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि जिला प्रसाशन कांवड़ मेले की जो भी व्यवस्थाएं करे वह स्थानीय निवासियों को ध्यान में रखकर की जाए। सेठी ने जिला प्रसाशन के साथ ही मुख्य सचिव को भी पत्र भेजा है। सेठी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि शहरवासी 15 दिन घरों में कैद हो जाते हैं कोई वैकल्पिक मार्ग आपात स्तिथि के लिए नहीं खोला जाता है। हिल बाईपास को बैठकों में खोलने की बात होती है लेकिन खोला नहीं जाता। पार्किंग के अभाव में आवासियों कालोनियों की गलियों में बड़े-बड़े वाहन अव्यवस्थित रूप से खड़े कर दिए जाते हैं जिससे आम जनमानस को परेशानी उठानी पड़ती है। मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मनोज ठाकुर, सुनील मनोचा, उमेश चैधरी, राजेश भाटिया, गौरव गौतम, सोनू चैधरी, राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, अनिल कुमार, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता, राजेश शर्मा आदि शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment