हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला प्रशासन द्वारा हरकी पैड़ी पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हरकी पैड़ी को हेरिटेज साईट के रूप में नामित किया गया है। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डा.सौरभ गहरवार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरकी पैड़ी पर होने वाले कार्यक्रम में स्कूली बच्चे व आम नागरिक भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 5.30 बजे से होगा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विशिष्टजन कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। प्रातः 7 से 7.45 तक सामूहिक से योग कार्यक्रम होगा, इसके पश्चात राष्ट्रगान होगा। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तराखंड में 75 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिनमें से हरिद्वार जनपद के पांच स्थानों-श्री अवधूत मंडल आश्रम निकट सिंहद्वार, जिला कलक्ट्रेट रोशनाबाद, पतंजलि योगपीठ बहादराबाद, चंडी घाट रिवर फ्रंट,आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मोहनपुरा रुड़की को चयनित किया गया है। हरकी पैड़ी का चयन हेरिटेज साईट के रूप में किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment