हरिद्वार। चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा पंतदीप पार्किंग क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है हालांकि रजिस्ट्रेशन स्थल पर अभी सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है, इसी को लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत समेत अन्य अधिकारियों रेजिस्ट्रेशन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अगले 48 घंटे में यात्रियों की सुविधा देने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं इनमें यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था ,मेडिकल की सुविधा, पीने के लिए पानी की सुविधा और टेंट आदि की सुविधा करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ताकि देश और दुनिया से आने वाले यात्री जो चार धाम यात्रा के लिए जाना चाहते हैं उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि यहां से चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत तो पर्यटन विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है। मेरे द्वारा खुद आज उसका निरीक्षण किया गया अभी यहां पर व्यवस्था बिल्कुल उचित नहीं है, अगले 48 घंटे में हमने बार स्तर पर कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों को एक अच्छा एक्सपीरियंस हो और उनके लिए अच्छे ड्रिंकिंग वाटर की व्यवस्था ,छोटी मोटी मेडिकल की सुविधा बैठने के लिए प्रॉपर चेयर की सुविधा ,गर्मी के सीजन में एक अच्छा जर्मन हैंगर टेंट जिसके अंदर कूलर की व्यवस्था हो ताकि उनको प्रतीक्षा करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े आदि के निर्देश दिए हैं और उम्मीद करता हूं कि 48 घंटे में यह काम करने में हमें लगेंगे और यह एक स्टीम लाइन हो जाएगा और उम्मीद करते हैं कि इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी,चार धाम के स्लॉट मिलने के संबंध में डीएम का कहना है कि चार धाम के स्लॉट मिलने लगे हैं और यह दिन पर निर्भर करता है कि कितने स्लॉट मिलते हैं जैसे कल 200 स्लॉट मिला था और आज 500 स्लॉट मिला है अब कल कितने का स्लॉट मिलेगा यह तो बता पाना मुश्किल है यह लेट इवनिंग में पता चलता है, पर्यटन का स्लॉट फूल हो चुका और अब एसडीआरएफ का स्लॉट है उससे हमें स्लॉट मिला है हमारा मानना है कि हमारी व्यवस्था पूरी होनी चाहिए और जब भी स्लॉट मिले और यात्री रेजिस्ट्रेशन कराने के लिए आए तो उसको दिक्कत न हो ,चूंकि दूरदराज के यात्री गुजरात, राजस्थान आदि से जो यात्री बसों से आते हैं उन बसों की पार्किंग की व्यवस्था यहीं पर है तो उन्हें उतरते ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल जाए और कहीं आना जाना न पड़े और भटकना न पड़े यही हमारा प्रयास है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment