हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भेल से काॅपर वायर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के अनुसार भेल के सोलर प्लांट से कॉपर वॉयर चोरी कर ले जा रहे दो आरोपी सीआईएसएफ टीम के हत्थे चढ़ गए। सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर रविंद्र सिंह बिष्ट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए रानीपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि सीआईएसफ की गश्त कर रही टीम ने मध्य मार्ग पर लगे सोलर प्लांट से करीब दो सौ मीटर कॉपर वॉयर चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों ने अपने नाम विवेक बख्शी एवं सौरव निवासीगण विष्णु लोक कालोनी बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी कॉपर वॉयर को चोरी कर बेचने की फिराक में थे। आरोपियों के खिलाफ कंपनी कमांडर रविंद्र बिष्ट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment