हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के कोटा मुरादनगर (छोटा मुरादनगर) गांव के मुनफैत अली घर में आग लगने से हुए नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी और ढाढस बंधाते हुए प्रशासन से पीडित को मुआवजा देने के निर्देश दिए। पीड़ित मुनफैत अली ने विधायक को बताया कि दो दिन पूर्व कच्चे मकान के छप्पर में दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान में कपड़े, पैसे, अनाज, बर्तन जो भी सामान था सभी पूरी तरह जल गया। उन्होंने बताया कि पशुओं को तो बचा लिया लेकिन सामान नहीं बचा सके। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि जिले से बाहर होने के कारण तत्काल पीड़ित परिवार तक नहीं पहुंच सके। फिलहाल पीड़ित को अपने स्रोत से मदद दी गयी है और प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द गरीब परिवार को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। जब तक मुआवजा नहीं मिलता तब तक हरसंभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर मुर्तजा, जुल्फिकार, मुज्जम्मिल, शहजाद, भूरा, मुस्तफा, मुस्तकीम, शमशेर, दिलशेर, एजाज अली, सैफ अली, महरूफ सलमानी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के कोटा मुरादनगर (छोटा मुरादनगर) गांव के मुनफैत अली घर में आग लगने से हुए नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी और ढाढस बंधाते हुए प्रशासन से पीडित को मुआवजा देने के निर्देश दिए। पीड़ित मुनफैत अली ने विधायक को बताया कि दो दिन पूर्व कच्चे मकान के छप्पर में दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान में कपड़े, पैसे, अनाज, बर्तन जो भी सामान था सभी पूरी तरह जल गया। उन्होंने बताया कि पशुओं को तो बचा लिया लेकिन सामान नहीं बचा सके। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि जिले से बाहर होने के कारण तत्काल पीड़ित परिवार तक नहीं पहुंच सके। फिलहाल पीड़ित को अपने स्रोत से मदद दी गयी है और प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द गरीब परिवार को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। जब तक मुआवजा नहीं मिलता तब तक हरसंभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर मुर्तजा, जुल्फिकार, मुज्जम्मिल, शहजाद, भूरा, मुस्तफा, मुस्तकीम, शमशेर, दिलशेर, एजाज अली, सैफ अली, महरूफ सलमानी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment