हरिद्वार। कांग्रेस के ओबीसी विभाग महानगर कमेटी ने राज्य सरकार पर पिछड़े वर्ग के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि न्यायपालिका में ओबीसी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित जानी चाहिए। मंगलवार को कांग्रेस ओबीसी विभाग ने जिलाधिकारी के माध्यम से नौ सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा। प्रदेश महासचिव तेल्लूराम प्रधान ने कहा कि ओबीसी अहीर और गुर्जर रेजीमेंट के अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग की अन्य जातियों की भी रेजीमेंट बनाई जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रेमचंद सैनी,जटाशंकर श्रीवास्तव,अशोक उपाध्याय,दिनेश सैनी,राजीव युगल, अमित नौटियाल,तारिक जमाल,सत्येंद्र वर्मा,दिग्विजय सिंह यादव,मनीष कुमार,दिलीप यादव, धर्म वीर सिंह,मुनव्वर हसन,आसिफ अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment